Ticker

6/recent/ticker-posts

एथलेटिक्स व बैडमिन्टन खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का हुआ आयोजन

एथलेटिक्स व बैडमिन्टन खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का हुआ आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-एथलेटिक्स व बैडमिन्टन खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन सहारनपुर मंडल की एथलेटिक्स व बैडमिन्टन टीम में किया गया। 

क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा एथलेटिक्स व बैडमिन्टन खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया गया। जिसमें सहारनपुर मंडल की सीनियर महिला एथलेटिक्स टीम व बैडमिन्टन टीम का चयन किया गया। 
उन्होने बताया कि एथलेटिक्स खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में मायरा, नेहल जुनेजा, दिव्यांशी, विशु चौधरी, पायल, खुशनुमा, प्रियंका पाल, प्रतिभा, साक्षी सैनी, खुशी, रिया चौधरी, वंशिका, अंशु सैनी, गौरी, शिवांक्षी (सभी सहारनपुर) का चयन किया गया। जबकि आरक्षित खिलाड़ियों मे आयुषी, लक्षिता शर्मा, सना का चयन किया गया। बैडमिन्टन खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में अनुशा खान, प्रगति गुप्ता, आरजू, आरजू रानी, एकता, अलकमा का चयन किया गया। जबकि आरक्षित खिलाड़ियों में राधिका, मिशबा का चयन किया गया। क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा की देखरेख मे आयोजित हुए एथलेटिक्स खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेंद प्रताप के द्वारा किया गया व बैडमिन्टन खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन रविकान्त धीमान, शिल्पा कालरा के द्वारा किया गया। एथलेटिक्स खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाडियो का चयन 25 से 26 अगस्त 2025 तक अयोध्या में होने वाली प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स (महिला) प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर मण्डल की टीम मे किया गया। जबकि बैडमिंटन खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल मे खिलाड़ियों का चयन 25 से 26 अगस्त 2025 तक अयोध्या में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैडमिन्टन (महिला) प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर मंडल की टीम में किया गया। इस अवसर बृजेश कुमार, आदेश, पुनीत कुमार आर्य आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

लंबी बीमारी के चलते पत्रकार के पिता का निधन, चारों ओर दौड़ी शौक की लहर, गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक