Ticker

6/recent/ticker-posts

लंबी बीमारी के चलते पत्रकार के पिता का निधन, चारों ओर दौड़ी शौक की लहर, गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक

लंबी बीमारी के चलते पत्रकार के पिता का निधन, चारों ओर दौड़ी शौक की लहर, गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल- कस्बे के पत्रकार साबिर अली के पिता एवं बिजली विभाग में अपनी सेवाओं के माध्यम से जाने जाने वाले सरल स्वभाविक एवं क्षेत्रवासियों के चेहते युसूफ मिस्त्री का रविवार शाम करीब सात बजे लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया।

श्री यूसुफ मिस्त्री 85 वर्ष के थे उनके निधन की सूचना जैसे ही कस्बे सहित क्षेत्र में फैली तो उसके परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके कस्बे के पांडोली रोड आवास पर क्षेत्रवासियों का तांता लग गया। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे हजारों नम आंखों ने गमगीन माहौल में पांडोली रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के निकट कब्रिस्तान में उन्हें सपूर्द ए खाक कर दिया गया। श्री यूसुफ के निधन पर प्रेस क्लब नागल ने गहरा शोक जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भगवान श्री राम की लीला का रंगमंच पर 17 सितंबर से होगा मंचन-रघुनंदन गोयल