Ticker

6/recent/ticker-posts

एस ए एम इंटर कॉलेज में हुआ कला उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ

एस ए एम इंटर कॉलेज में हुआ कला उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-विकासखंड स्तरीय कला उत्सव - 2025 का आयोजन एस ए एम इंटर कॉलेज सहारनपुर मे किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पोषित एवं प्रस्तुत करना है। कला उत्सव के विकासखंड स्तरीय आयोजन के अंतर्गत संगीत गायन वादन, नृत्य, दृश्यकला द्विआयामी, दृश्यकला त्रिआयामी, लघु नाटिका एवं कहानी प्रस्तुतिकरण सहित 12 विधाओ की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ कला उत्सव के आयोजक प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गुप्ता, निर्णायकगण, कार्यक्रम के विद्यालय नोडल कला प्रवक्ता नवीन गुलाटी एवं भूगोल प्रवक्ता ब्रिजेश पुण्डीर ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका डॉ रामशब्द सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष कला विभाग जे वी जैन कॉलेज सहारनपुर, अंतिम चौधरी असिस्टेंट प्रोफेसर मुन्ना लाल जयनारायण खेमका कन्या महाविद्यालय सहारनपुर, सांस्कृतिक संस्था स्पिक मैके से पंकज मल्होत्रा एवं शैफाली मल्होत्रा ने निभाई। 
प्रत्येक  विधा मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं  मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि प्रत्येक विधा मे प्रथम स्थान प्राप्त विजेता दिनाॅंक 25 अगस्त 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज नेहरू मार्केट सहारनपुर मे आयोजित होने वाली जनपदीय कला उत्सव प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगा। कार्यक्रम के समापन के पर आयोजक प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गुप्ता ने विजेता छात्र छात्राओ को जनपद स्तरीय कला उत्सव मे प्रतिभाग के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कार्यक्रम मे निर्णायक  की भूमिका निर्वहन के लिए निर्णायक गणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने रामवीर सिंह , सुधीर कुमार शर्मा, सुनील सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, मुनीश  गुप्ता, नरेंद्र कुमार जय किशन कुमार, गीता एवं ज्ञान चंद सरोज का सराहनीय योगदान प्राप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जामिया तिब्बिया देवबंद ने ऐंबियेंस स्कूल में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 200 बच्चों का हुआ मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयां भी की वितरित।