श्री गुरु नानक सभा ने स्वतंत्रता दिवस के विभाजन के दौरान मारे भारतीयों को दी श्रद्धानजलि
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित कर देश के विभाजन के दौरान मारे गए लाखों भारतीयों को श्रद्धानजलि अर्पित की गई।
गुरु द्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि आजादी की कीमत लाखों लोगों ने अपनी जान देकर चुकाई है । कहा कि आजादी के समय हुए देश विभाजन के दौरान पंजाब के लाखों लोगों को अपना घर बार छोड़ना पड़ा । सतीश गिरधर व गुरजोत सिंह सेठी ने कहा ककि धर्म के नाम पर विभाजित हुए देश पाकिस्तान में विभाजन के समय हिंदुओं व सिखों की आबादी 23 प्रतिशत थी जो आज 2 प्रतिशत पर सिमट गई है । इसी से पाकिस्तान में कट्टरवाद का अंदाजा लगाया जा सकता है । कहा कि बुजुर्गों की कुर्बानियों व संघर्ष के कारण ही आज पंजाबी समाज सम्मान से जीवन यापन कर पा रहा है । इस दौरान डोक्यूमेंट्रि फिल्म दिखाकर भावी पीढी को इतिहास से अवगत कराया गया ।ज्ञानी गुरदयाल सिंह ने मृतकों की आत्मिक शांति के लिए अरदास की । इस दौरान डॉ रवि प्रकाश खोराना, श्याम लाल भारती, हेमन्त गिरधर, अवनीश भारती,जितेंद्र मल्होत्रा, चन्द्रदीप सिंह, कुणाल गिरधर,योगेश कोहली, विपिन नारंग, संदीप सिंह, युवराज अरोड़ा आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ