Ticker

6/recent/ticker-posts

वन विभाग की टीम ने गिरा पेड़ 1 घन्टे में हटाया

 वन विभाग की टीम ने गिरा पेड़ 1 घन्टे में हटाया

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह-मंडी समिति मार्ग पर गिरा पेड़ वन विभाग ने 1 घन्टे में युद्धस्तर पर कार्य कर हटा दिया।

वन दरोगा मुकेश बिरला, सहायक आजम चौधरी ,बीट सहायक अरविंद कुमार वनकर्मी ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पेड़ को हटा दिया।करीब 1 बजे मंडी समिति मार्ग गंगोह पर बरसात में पेड़ गिर गया था। एक थ्री व्हीलर दबने से दो लोग घायल हो गए थे।रास्ता अवरुद्ध होने से जाम की स्थिति बन गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाकियू रक्षक के  कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन