Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर मे 22 से 24 अगस्त तक होगा जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

सहारनपुर मे 22 से 24 अगस्त तक होगा जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित होने वाली जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। 

सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अलंकार किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 22 से 24 अगस्त 2025 तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ी भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। प्रतियोगिता में जिला सहारनपुर की सभी वर्ग की टीम का चयन कराया जायेगा। सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अलंकार किशोर ने बताया कि प्रतियोगिता करने का उद्देश्य खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और टेबल टेनिस को बढ़ावा देना है। उन्होने बताया कि 24 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन, पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा। प्रतियोगिता में सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग और प्रतियोगिता मे आने वाले अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को प्रतिभाग के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश राज्य सब-जूनियर कुराश प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ समापन