अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय से कोरी जाति का प्रमाणपत्र न बनाए जाने पर रोष प्रकट करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर प्रमाणपत्र बनाए जाने की माँग की है।माँग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में कोरी समाज के लोग के साथ तहसील कार्यालय पहुँचे और एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि रामपुर मनिहारान तहसील में कोरी जाति (अनुसूचित जाति) के प्रमाणपत्र जारी न होने से कोरी समाज के छात्र छात्राओं कोस्कूलों में प्रवेश के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्पष्ट शासनादेश के बावजूद तहसीलों में इस प्रकार की समस्याओं का होना कहीं न कहीं प्रशासन को संदेह के घेरे में खड़ा करता है।कोरी जाति के प्रमाणपत्र जारी न होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।ज्ञापन में कहा गया है कि यदि कोरी जाति के प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जाते तो कोरी समाज के लोगों को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा तथा आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस दौरान डॉ अजय सैनी, सैनी,पप्पू, मेमो,कविता,मुनेश,शक्ति सिंह,जगमोहन,कृष्णपालप्रदीप, रविंद्र,नीतीश,मोहन,जयप्रकाश, राहुल, कमल आदि कोरी समाज के लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ