गोगा म्हाड़ी पर तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- गोगा म्हाड़ी पर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी।
शुक्रवार को तीन दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई। मेले में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया। पुजारी ओमबीर सिंह ने बताया कि इन तीन दिन तक मेला चलेगा। मेले में हजारों श्रद्धालु आते हैं। मेले में बच्चों के लिए खेल खिलौना की दुकान मेले की शोभा बढ़ा रही थी। वही पर चाट, पकौड़ी व मिष्ठान की दुकानें व झूला भी लगे हुए हैं। मेले की कमेटी में सुभाष, शिवम, सुधीर व कमल सैनी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ