नाले का पानी मकान के पास भर जाने से गिरने के कगार पर मकान
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- नाले का पानी मकान के पास भर जाने से मकान गिरने के कगार पर है। मगर समाधान दिवस में शिकायत के बावजूद भी नगर पालिका ने कोई संज्ञान नही लिया है।
मोहल्ला मोहम्मद गौरी निवासी विजयपाल ने 5 अगस्त को समाधान दिवस में शिकायत करते हुए कहा था कि मेरा बाईपास मार्ग स्थित एक मकान है। जिसके पास एक नाला है। जिसकी सफाई न होने से वह अट गया है।इससे पानी मेरे मकान के पास पड़े खाली प्लाट में जा रहा है। जिससे मेरे मकान की दीवार व फर्श में दरार आ गई हैं। मेरा मकान गिरने के कगार पर है। नगर पालिका द्वारा नाले की सफाई करने के प्रति उदासीनता दिखा रही हैं।पीड़ित ने नकुड़ एसडीएम से उसका मकान बचाने की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ