नामदेव विद्यालय में सीबीएससी क्लस्टर 19 के विजेताओं को समाजसेवी राजेष्वर शर्मा व अरविन्द टेबक ने किया सम्मानित
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- नामदेव विद्यालय में सीबीएससी क्लस्टर 19 के विजेताओं को समाजसेवी राजेष्वर शर्मा व अरविन्द टेबक ने सम्मानित किया।
मदर टैरेसा अकैडमी बड़ौत में सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर 19 में 30 जिलों के 187 स्कूलों के खिलाड़ियों ने सहभागिता की थी। नामदेव पब्लिक स्कूल के आयुष परमार, हेमंत सैनी, हार्दिक चौधरी, अक्षय सैनी ने पी टीआई विकास सहरावत के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लिया। आयुष परमार ने त्रिकूद में सिल्वर पदक व हेमंत सैनी ने लंबी कूद में कांस्य पदक प्राप्त किया। आयुष परमार ने सीबीएसई ऑल इंडियन नेशनल के लिए क्वालीफाई किया और वह 8 सितंबर को बनारस में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मुख्य अतिथि अरविंद टेबक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के अतिरिक्त बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल बेहद जरुरी है। विश्व स्तर पर भारत का खेल प्रदर्शन उच्च स्तर का नहीं है इसके लिए धरातल स्तर पर प्रयास की आवश्यकता है। प्रधानाचार्या रजनी राजपूत, प्रबंधक पंकज राजपूत, व वरिष्ठ अध्यापक अरविंद शर्मा गुरूजी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अमित कुमार, प्रियंका गुप्ता, राहुल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ