Ticker

6/recent/ticker-posts

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस सांसद इमरान मसूद करेंगे शक्ति प्रदेशन

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस सांसद इमरान मसूद करेंगे शक्ति प्रदेशन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरने की तैयारी तेज कर दी है। सांसद इमरान मसूद ने 24 अगस्त को कार्यकर्ताओं के साथ बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने आगामी त्यौहारों व परीक्षाओं को देखते हुए 16 अक्टूबर तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी है। ऐसे में कांग्रेस के आंदोलन और प्रशासन की सख्ती आमने-सामने आ सकती है। 

अंबाला रोड स्थित अपने आवास पर सांसद इमरान मसूद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस मजबूती से मैदान में उतरेगी और 24 अगस्त को वोट चोरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इमरान मसूद ने कहा वोट चोरी का नारा आज पूरे देश में गूंज रहा है। बिहार से उठी चिंगारी अब लपटों में बदल चुकी है। यदि एक प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में वोट काट दिए जाएंगे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा? जनता अपने वोट और दस्तावेज खुद संभालकर रखे, नेताओं के भरोसे न रहे।उधर, जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने जनपद में 16अक्टूबर तक धारा 163 लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहारों और परीक्षाओं के मद्देनज़र एहतियाती कदम उठाए गए हैं। प्रशासन कांग्रेस के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को लेकर सतर्क है और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। कांग्रेस भी विरोध प्रदर्षन के तहत अपने षक्ति प्रदर्षन दिखाने में पीछे नहीं हटेगी। 


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गोगा म्हाड़ी पर तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ