विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों ने पीएसी बल के साथ चलाया विद्युत चोरी रोकने बकायेदारों से राजस्व वसूली अभियान
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों ने पीएसी बल के साथ विद्युत चोरी रोकने बकायेदारों से राजस्व वसूली अभियान चलाया।अभियान के दौरान 51 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई जिनके खिलाफ विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई।विद्युत विभाग के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार को मुख्य अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0,अधिशासी अभियंता रामपुर मनिहारान, उपखंड अधिकारी रामपुर मनिहारान व नानोता तथा सम्बंधित अवर अभियंताओं के साथ पीएसी बल के साथ विद्युत उपकेंद्र इस्लामनगर एवं दैदपुरा के अंतर्गत एक लाख रुपये से अधिक धनराशि के बकाएदार उपभोक्ताओं की सघन चैंकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पूर्व में विच्छेदित संयोजनों का पुनः चलते पाए जाने पर एवं सीधे बिजली चोरी करते पाए गए उपभोक्ताओं पर कार्रवाही करते हुए 51 अदद विद्युत चोरी में संलिप्त उपभोक्ताओं पर एफआईआर की कार्रवाही की गई है।इसके अलावा 108 अदद बकाएदार उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि 95.05 लाख रुपये के संयोजन को विच्छेदित एवं बकाएदार उपभोक्ताओं से 0.75 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई।मुख्य अभियंता व अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से आवाह्न करते हुए कहा कि अपना बकाया विद्युत बिल समय पर जमा करें और संयोजन विच्छेदन/एफआईआर जैसी कार्रवाही से बचें।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थिति में बिजली चोरी न करें।विद्युत विभाग के इस अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।
0 टिप्पणियाँ