कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष इकराम खान के नेतृत्व में लोगों ने नगर निगम में किया प्रदर्शन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- खाता खेड़ी के मुख्य सड़क निर्माण कराने, व गलियों और नाला निर्माण करने की माँग को लेकर महानगर कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष इकराम खान के नेतृत्व में लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया
ज्ञापन के माध्यम से महानगर उपाध्यक्ष इकराम खान ने कहा कि खाता खेड़ी की मार्केट विश्व विख्यात मार्केट है और देश के हर कोने से लोग लकड़ी का सामान खरीदने के लिए खाता खेड़ी आते हैं और उन्हें टूटी गलियों और सड़कों से गुजरना पड़ता है जो की नगर निगम के लिए बड़े शर्म की बात है नगर निगम के अधिकारियों के इस रवैया से साफ होता है कि अधिकारियों की मानसिकता पूरी तरह जन विरोधी और तानाशाही वाली है सहारनपुर की जनता को जागरुक होकर अपने अधिकारों के लिए इन तानाशाहों से एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा , इस अवसर पर मुख्य रूप से आईपीए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर राणा,महासचिव खुर्शीद अहमद, नगर सचिव आरिफ मंसूरी, नगर सचिव रवि कुमार, पूर्व सचिव शादाब अंसारी, अध्यक्ष वार्ड 60 सलीम मलिक, जैद खान, नसीम अहमद, राव सलीम, शहजादी बेगम, आलीशान, बशारत खान, एहतेशाम खान, जब्बार अहमद. सादिक. इकबाल अहमद, इमरान सिक्का, राशिद अहमद, साजिद, रेहान .आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ