Ticker

6/recent/ticker-posts

मेघावीं छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह

 मेघावीं छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह

रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर -अंबाला रोड स्थित एक पैलेस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम युवा पाल समाज सेवा एवं संस्था समिति द्वारा अखिल भारतीय पाल महासभा सहारनपुर के संयुक्त तत्वाधान में युवा पाल समाज सेवा एवं उत्थान समिति के स्थापना दिवस पर आयोजित मेघावीं छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

कार्यक्रम में इस वर्ष शैक्षणिक परीक्षाओं में सफल हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का उद्देश्य न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करना था, बल्कि पूरे समाज को यह संदेश देना भी था कि शिक्षा ही समाज के उत्थान का सबसे सशक्त माध्यम है।पाल, गड़रिया, धनगर समाज की नई पीढ़ी शिक्षा, को घोषणा की गई अब समय आ गया है कि समाज समिति ने इस ऐतिहासिक अवसर पर समाज के समक्ष एक दृढ संकल्प रखा नेतृत्व, सेवा और आत्मनिर्भरता के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाएगी। यह भी अपना गौरवशाली इतिहास दोबारा लिखे, और आने वाली पीढ़ियों को एक सशक्त पहचान दे।कार्यक्रम में "पाल समाज की महिलाएं अब केवल सीमित दायरे में नहीं रहेंगी। वे अब अहिल्या बाई होलकर जैसी वीरांगनाओं से प्रेरणा लेंगी और देश-प्रदेश के नेतृत्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराएंगी। समाज कि कुप्रथाओं, अशिक्षा और नशे जैसी बुराइयों के विरुद्ध एक संगठित अभियान चलाएगा।कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों ने मंच से अपने विचार रखते हुए कहा कि भविष्य में समाज का नाम हर क्षेत्र में रोशन करेंगे, चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति, खेल या विज्ञान। उन्होंने यह भी कहा कि समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।मुख्य अतिथियों ने भी अपने विचारों के माध्यम से युवाओं और समाज को दिशा दी। विजय पाल  (राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व क्षत्रिय अखिल भारतीय पाल समाज) ने उपस्थित युवाओं को नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया और कहा कि जब युवा शिक्षित और संयमी होंगे, तभी समाज को एक नई दिशा मिलेगी।कार्यक्रम का संचालन बहुत ही संयमित और प्रेरणादायक ढंग से मीडिया प्रभारी महेश पाल ने किया।समारोह में समिति के सभी पदाधिकारियों में अमन पाल (प्रदेश अध्यक्ष), राजकरण पाल (उपाध्यक्ष), पप्पू पाल (संरक्षक), शक्ति पाल (प्रदेश सचिव), ओपिन पाल' (संयोजक), महेश पाल (मीडिया प्रभारी), पूनम पाल (महिला अध्यक्ष), मनीष पाल (महिला उपाध्यक्ष), नवीन पाल (प्रदेश उप सचिव), हरिओम पाल (कोषाध्यक्ष), नरेंद्र पाल (प्रदेश ऑडिटर), तथा अनुज पाल।पार्षद  सोपिन पाल भी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मेघावीं छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह