Ticker

6/recent/ticker-posts

13-14 सितम्बर जिला आर्य महासम्मेलन व शोभायात्रा की तैयारी समीक्षा बैठक आयोजित

13-14 सितम्बर जिला आर्य महासम्मेलन व शोभायात्रा की तैयारी समीक्षा बैठक आयोजित

रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर -- जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी द्वारा मुंबई में स्थापित प्रथम आर्य समाज के 150 वर्ष होने के उपलक्ष में 13-14 सितम्बर को आयोजित 150 कुंडीय यज्ञ-हवन, जिला आर्य महासम्मेलन एवं भव्य विशाल शोभायात्रा कार्यक्रम की तैयारी समीक्षा, सुझाव व चर्चा बैठक की गयी।

जनकनगर आर्य समाज में स्थित जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में 13-14 सितम्बर को होने वाले 150 कुंडीय यज्ञ-हवन, आर्य महासम्मेलन एवं शोभायात्रा कार्यक्रम की बाबत तैयारी की समीक्षा की गयी और जिलेभर की आर्य समाजों से पहुँचे पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की बाबत अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। चर्चा के दौरान कार्यक्रम को भव्यता व विशालता प्रदान करने हेतू यज्ञ-हवन यजमान बनाने, ट्रैक्टर-ट्रालिया, बैंड, गुरुकुल ब्रह्मचारी योग प्रदर्शन आदि के अनेक विचार सामने आए। बैठक में सभी को अपने-अपने स्तर से जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए आह्वान किया गया।बैठक की अध्यक्षता सभा जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह आर्य व संचालन सभा जिला मंत्री अवनीश आर्य ने किया। कोषाध्यक्ष रामकिशोर आर्य, कार्यक्रम संयोजक अनिल आर्य उसंड, अनुराग आर्य, डॉ.वीरसिंह भावुक, स्वामी कृष्णानन्द, जयपाल आर्य, विपिन आर्य, देवेन्द्र आर्य, अभय आर्य, राजेश आर्य, सन्यासी सुतीक्ष, विजयपाल आर्य, वैद्य कृष्णदत्त आर्य, प्रेमचंद आर्य, मेघराज आर्य, सुरेन्द्र आर्य, डॉ. ताराचंद आर्य, विजेंद्रसिंह आर्य,  डा. संदीप आर्य, डॉ. प्रीतमसिंह आर्य, मूलचंद आर्य, कुशलपाल आर्य  विजय आर्य पत्रकार आदि शामिल रहे।

                   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मेघावीं छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह