जर्जर कच्चे मकान की अचानक गिरी छत,मलबे में दबकर 75 वर्षीय महिला की मौत
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-क्षेत्र के गांव साहबा मजरा में बुधवार शाम उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब जर्जर कच्चे मकान की छत अचानक गिर पड़ी। मलबे में दबकर 75 वर्षीय सुरजी देवी पत्नी रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के समय वृद्ध महिला घर में अकेली थी। परिजनों के अनुसार मृतका के दो बेटे हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। परिवार ने बताया कि कई बार पीएम आवास योजना के तहत आवेदन करने के बावजूद आवास स्वीकृत नहीं हुआ। लगातार हो रही भारी बारिश से मकान की दीवारें और छत कमजोर हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि ग्राम प्रधान को स्थिति से बार बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। हादसे के बाद भी ग्राम प्रधान मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने भी गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह दुखद घटना केवल एक परिवार का मातम नहीं बल्कि सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत और ग्राम स्तर की जिम्मेदारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
0 टिप्पणियाँ