खेड़ी करमू में धूमधाम से संपन्न हुआ वार्षिक सत्संग, गुरुमार्ग पर चलने की अपील
रिपोर्ट एसडी गौतम
शामली-अखिल भारतीय संघ शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास मंदिर व आश्रम खेड़ी करमू में वार्षिक सत्संग का आयोजन किया गया।
सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज व स्वामी ज्ञान भिक्षुक जी महाराज के श्रीचरणों में आरती वंदना से किया गया। कार्यक्रम आयोजक महात्मा चंद्रदास ने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज के उपदेशों को जन जन में पहुंचाने वाले सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने करोड़ों जीवों को गंदे खान पीन से दूर कर सतमार्ग दर्शाया है जिसपे चलने से मानव खुशहाल जीवन जीते हुए देश मे समाज का नाम रोशन कर रहा है। सतगुरु रविदास आश्रम हसनपुर लिषाढ से पहुंचे महात्मा जगतदास व गुरु गद्दी उन के सेवादास महात्मा महेंद्र दास ने भी विचार रखते हुए गुरुजी के बताए पदचिन्हों पर चलने की बात कही। सत्संग में गुरुजी की महिमा का बखान करते हुए सेविका अलका सिंह डाबरा ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह स्थान तपोभूमि है जहां पर स्वामी ज्ञानभिक्षुक जी ने तपकर इस भूमि को पवित्र बनाया है। उन्होंने आगामी 27 अक्टूबर को गुरु गद्दी ऊन में आयोजित सत्संग में शामिल होने की अपील की। सत्संग की उपाध्यक्षता महात्मा चंद्रदास व संचालन मा.महावीर सिंह ने किया।इस दौरान महात्मा सतबीर दास, महात्मा बबलू दास, महात्मा बाबूराम, महात्मा जीवन दास, वेदप्रकाश, कुलदीप, गोपी, अनिल, कृष्णपाल, जोगेंद्र, श्रीमती छोटी, वर्षा रानी, ज्योति, खुशी, रीटा व ऊषा समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ