Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश में गिरी कच्चे मकान की छत

बारिश में गिरी कच्चे मकान की छत

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- बारिश में कच्चे मकान की छत गिर गई। जिससे सामान दब गया। गनीमत रही कि परिवार बरसात के कारण अपने परिजन के घर मे रह रहा था।

ग्राम पीरमाजरा के सोनू कुमार का मकान कच्चा है।उसकी कुछ दिन पहले एक कड़ी टूट गई थी। जिससे सोनु पास में ही अपने परिजनों के साथ भाई के मकान में रह रहा है। रविवार की रात्रि में अचानक मकान की छत गिर गई। जिससे घरेलू सामान दब गया। सोनू ने बताया कि मकान की दीवार भी कच्ची है। और उसकी आर्थिक स्थित काफी कमजोर है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बारिश में गिरी कच्चे मकान की छत