नगर पालिका परिषद में चला कई घंटें तक हाई प्रोफाईल ड्रामा
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह -नगर पालिका परिषद में कई घंटें तक हाई प्रोफाईल ड्रामा चला। जहां विपक्षी दल रालोद के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर पालिका परिसर में धरना दिया, वही पालिका के सफाई कर्मिचारियों ने पालिका में धरना का नोटिस देने वाली एक सभासद पति पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उसके विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मामला गर्म होता देख पुलिस को बुलाना पड़ा।
मोहल्ला कुरैशियान के वार्ड नंबर 15 की सभासद शमाा प्रवीण पति दानिश कुरैशी ने एक सप्ताह पूर्व सफाई, जल मूल्य, सडकें, जल भराव आदि मांगों को लेकर पालिका को मांगे पूरी न होने पर 29 अगस्त को धरना देने की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को रालोद नेता सलीम कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पालिका कार्यालय पर पहुंचे तथा धरना आरंभ कर दिया। उधर दूसरी तरफ पालिका के सफाई कर्मियों ने सभासद पति दानिश पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर दी। दोनों तरफ से नारेबाजी होती देख माहौल गर्मा गया तथा दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो वह धरने के बीच पहुंच गई। रालोद कार्यकर्ताओं ने वहां से अलग दरी बिछा ली तथा नगर पालिका परिसर में बैठ गए। वक्ताओं का कहना था कि जब जलकर वसूला जा रहा है तो जलमूल्य का क्यामतलब, इसके जवाब में कर इंस्पैक्टर ने कहा कि उक्त कर सरकार के आदेश पर लम्बे समय से लागू है। जबकि पूर्वचेयरमेन नोमान मसूद ने पत्रकारों के सामने नगर में सफाई की हालत को बेहतर बताया और जलमूल्य के बारे स्पष्टीकरण दिया।अधिशासी अधिकारी के छुट्टी पर होने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को धरना देने की बात कहते हुए वहां सें चले गए। इस अवसर पर हाजी सलीम कुरैशी विपक्षी सभासद नीरज अग्रवाल,दानिश कुरैशी,असलम मलिक, भूरा, नदीम कुरैशी, आसिफ अब्बासी, गय्यूर के अलावा सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ