तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर जूडो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर जूडो (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप में बालिका वर्ग में टीम चैम्पियनशिप में विजेता मेरठ व उप विजेता मुरादाबाद तथा बालक वर्ग में मुरादाबाद विजेता व मेरठ मण्डल उप विजेता रहा। खेल निदेशालय उ0प्र0 के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा प्रदेश स्तरीय जूनियर जूडो (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 अगस्त, 2025 तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी सहारनपुर मण्डल की देख-रेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि शिपू गिरी नगर आयुक्त नगर निगम सहारनपुर का राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी व सहारनपुर जिला जूडो संघ के सचिव दीपक गुप्ता के द्वारा स्वागत किया। संजय गुप्ता अन्तर्राष्ट्रीय रैफरी द्वारा अकरम शाह ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी का अंगवस्त्र व बैच लगाकर स्वागत किया गया। राजेन्द्र शर्मा ने अति विशिष्ट अतिथि मुनव्वर अंजार महासचिव उ0प्र0 जूडो संघ, डा0 अरूण चौहान, डा0 विक्रम सिंह सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी को अंगवस्त्र व बैच लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुनव्वर अंजार महासचिव उ0प्र0 जूडो संघ, महेश कुमार गुप्ता चेयरमैन उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन, सुधीर एस हलवासिया अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन, दीपक गुप्ता सचिव सहारनपुर जिला जूडो संघ समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मुख्य अतिथि शिपू गिरी नगर आयुक्त नगर निगम सहारनपुर ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी भेट कर सम्मानित किया एवं खिलाडियों को भविष्य में निरंतर आगे बढते रहने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में दीपक गुप्ता, सुषमा आवस्थी, राजेन्द्र कुमार शर्मा, संजय गिरी, लाल कुमार, संजय गुप्ता, जया साहु, अश्वनी गुज्जर, राजेश भारद्वाज, शादाब आलम, सूरज प्रताप, निशान्त, अरनव गुप्ता, कोमल मोर्या, सुमित यादव, अमन झा, पिन्टू सैनी, टी0डी0भास्कर, आशुतोष दास, अनुज यादव शामिल रहे। इस अवसर पर शिव नन्दन, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, कु0सीमा, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, रविकान्त धीमान, संजीव कुमार, जयेन्द्र कुमार, पुनीत कुमार आर्या (सहारनपुर जूडो प्रशिक्षक), आदेश, सुप्रिया रानी, अभिषेक शर्मा, सन्नी कुमार आदि उपस्थित रहे आज का प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार हैः-बालक वर्ग के -55 किग्रा0 भार वर्ग में अभिषेक यादव मेरठ मण्डल ने प्रथम स्थान, कमलेश यादव वाराणसी मण्डल ने द्वितीय स्थान, गौरव जूडो छात्रावास सहारनपुर एवं प्रदीप कुमार प्रयागराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। -60 किग्रा0 भार वर्ग मेें नितिन कुमार मेरठ मण्डल ने प्रथम स्थान, अनमोल कुमार बरेली ने द्वितीय स्थान, विशाल यादव वाराणसी मण्डल एवं शेलेन्द्र कुमार प्रयागराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। -66 किग्रा0 भार वर्ग में आर्यन कुमार सहारनपुर ने प्रथम स्थान, ब्रहम्म सिंह यादव मेरठ मण्डल ने द्वितीय स्थान, निखिल कुमार आगरा मण्डल एवं आकाश यादव वाराणसी मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। -73 किग्रा0 भार वर्ग मंे शौर्य सैन मुरादाबाद मण्डल ने प्रथम स्थान, वैभव सैन आगरा मण्डल ने द्वितीय स्थान, शिवम कुमार एवं दिनेश आगरा मण्डल एवं दिनेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 81 किग्रा0 भार वर्ग में सचिन कुमार मुरादाबाद मण्डल ने प्रथम स्थान, हर्षित धीमान सहारनपुर मण्डल ने द्वितीय स्थान, दीपक यादव वाराणसी मण्डल एवं प्रशान्त कुमार मेरठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। -90 किग्रा0 भार वर्ग में प्रखर कुमार सैनी मुरादाबाद मण्डल ने प्रथम स्थान, अंकित आगरा मण्डल ने द्वितीय स्थान, दीपांशु राठी मेरठ मण्डल एवं आलोक श्रीवास्तव अयोध्या मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।-100 किग्रा0 भार वर्ग में यश यादव मुरादाबाद मण्डल ने प्रथम स्थान, अंकित कुमार सिंह बरेली मण्डल ने द्वितीय स्थान, रूद्र भारद्वाज लखनऊ मण्डल एवं भारत आगरा मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। +100 किग्रा0 भार वर्ग में अभिषेक यादव लखनऊ मण्डल ने प्रथम स्थान, प्रबल सिंह मुरादाबाद मण्डल ने द्वितीय स्थान, एश्वर्या प्रताप सिंह बरेली मण्डल एवं राज कुन्तल आगरा मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के -44 किग्रा0 भार वर्ग में खुशी मावी मेरठ मण्डल प्रथम स्थान, राखी कन्नोजिया प्रयागराज मण्डल द्वितीय स्थान, आकृति सारस्वत मुरादाबाद मण्डल एवं हिमान्द्री गोला गोरखपुर मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। -48 किग्रा0 भार वर्ग में अंजलि मेरठ मण्डल ने प्रथम स्थान, पीहू सिंह सहारनपुर ने द्वितीय स्थान, लवी मुरादाबाद मण्डल खुशबू अलीगढ मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। -52 किग्रा0 भार वर्ग में खुशबू वाराणसी मण्डल ने प्रथम स्थान, मानसी सिंह वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने द्वितीय स्थान, प्रगति कैरारवानी लखनऊ मण्डल एवं शिवांगी मेरठ मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। -57 किग्रा0 भार वर्ग में रिया कश्यप मेरठ मण्डल ने प्रथम स्थान, अनन्या सिंह लखनऊ मण्डल ने द्वितीय स्थान, रश्मि साहु प्रयागराज मण्डल एवं भारती लखनऊ मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किय -63 किग्रा0 भार वर्ग में लगन लश्कर झांसी मण्डल ने प्रथम स्थान, अंशिका मावी मेरठ मण्डल ने द्वितीय स्थान, प्रेरणा सक्सेना सहारनपुर मण्डल एवं चंचल मुरादाबाद मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। -70 किग्रा0 भार वर्ग में डोली मुरादाबाद मण्डल ने प्रथम स्थान, खुशी मेरठ मण्डल ने द्वितीय स्थान, अराध्या सिंह कानपुर मण्डल एवं कलश पंवार सहारनपुर मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। -78 किग्रा0 भार वर्ग में नित्या सिरोही मेरठ मण्डल ने प्रथम स्थान, माही लखनऊ मण्डल ने द्वितीय स्थान, खुशी गौतम वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर एवं महक सैनी अलीगढ मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। +78 किग्रा भार वर्ग में याशिका दहिया मेरठ मण्डल एवं वृतिका मालियान सहारनपुर मण्डल ने तृतीय प्राप्त किया। प्रतियोगिता समाप्ति एवं पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात प्रतियोगिता में आने वाले मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि, गणमान्य व्यक्तियो, निर्णायको, ऑफिशियल्, टीम मैनेज, खिलाड़ियों आदि सभी को राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी ने धन्यवाद व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ