Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत की आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या

 खेत की आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-बुधवार रात क्षेत्र के गांव भिक्कनपुर में काम करके अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति की दूसरे पक्ष ने रंजिश के चलते लाठी डंडों से पीट - पीटकर हत्या कर दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

मृतक के पिता प्रमोद ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पहले उनके ही गांव के रहने वाले चार भाइयों के साथ खेत में पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते वह चारों भाई उसके बेटे विजय उर्फ बुल्ला आयु करीब 40 वर्ष के साथ रंजिश रखते है कि बुधवार रात करीब 10 बजे उसका पुत्र विजय अपने घर आ रहा था इसी दौरान वह चारों भाई तथा एक अन्य पड़ोसी अपने घर के सामने लाठी डंडे लेकर उसके बेटे के इंतजार में बैठे थे जैसे ही वह उनके घर के सामने को जा रहा था तो तभी पांचो लोगों ने पकड़कर उसे बेरहमी से मारना पीटना शुरु कर दिया। घायल विजय ने घर पहुंचकर पूरा वाकया अपनी पत्नी रचना को बताया और अपने कमरे में जाकर सो गया, बुधवार सुबह जब परिजन उसे उठाने गए तो वह मृत पड़ा मिला। मृतक के पिता का आरोप है कि मारपीट में उसके बेटे को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हुई है मारपीट का पूरा घटनाक्रम पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मृतक के पिता की तहरीर पर पांचो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी स्मृति में आयोजित हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोज