Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर जूडो (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का हुआ आगाज

तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर जूडो (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का हुआ आगाज

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर जूडो (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का सहारनपुर मे आगाज हो गया। प्रतियोगिता में जूडो खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। 

सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया की खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा प्रदेश स्तरीय जूनियर जूडो (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 अगस्त, 2025 तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी सहारनपुर की देख-रेख में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल, अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं नगर मजिस्ट्रट कुलदीप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को बुके,अंगवस्त्र भेट कर बैच लगाकर स्वागत किया। क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को बुके,अंगवस्त्र भेट कर बैच लगाकर स्वागत किया। सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव दीपक गुप्ता ने नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह को बुके,अंगवस्त्र भेट कर बैच लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि ने विभिन्न मण्डलों से आने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं विजयी होने की शुभकामनाएं दी। प्रदेश स्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बनारस, प्रयागराज, आगरा, लखनऊ, बरेली, अयोध्या, देवीपाटन गोण्डा, झांसी, अलीगढ, आजमगढ, कानपुर व गोरखपुर मण्डल एवं स्पोर्ट्स कालेज बालिका गोरखपुर, जूडो हास्टल सहारनपुर बालक की टीमें भाग ले रही है। 
तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर जूडो (बालक/बालिका) प्रतियोगिता के प्रथम दिन आयोजित हुए मुकाबलो में समाचार लिखे जाने तक बालक वर्ग के +100 किग्रा0 भार वर्ग में अभिषेक यादव लखनऊ प्रथम, प्रबल सिंह मुरादाबाद द्वितीय, एश्वर्या प्रताप सिंह बरेली तृतीय एवं राज कुन्तल आगरा तृतीय। बालिका वर्ग में -44 किग्रा भार वर्ग में खुशी मावी मेरठ प्रथम, राखी कन्नौजिया प्रयागराज द्वितीय, आकृति सारस्वत मुरादाबाद तृतीय एवं हिमेन्द्री गोला गोरखपुर तृतीय स्थान, +78 किग्रा भार वर्ग में याहशिका दहिया मेरठ प्रथम, वृतिका मालियान सहारनपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल का प्रदर्शन किया। 
प्रतियोगिता को सफलातापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु उ0प्र0 जूडो एसोसिएशन द्वारा 20 निर्णायक दीपक गुप्ता, सुषमा आवस्थी, राजेन्द्र कुमार शर्मा, संजय गिरी,  लाल कुमार, संजय गुप्ता, जया साहु, अश्वनी गुज्जर, राजेश भारद्वाज, शादाब आलम, सूरज प्रताप, निशान्त, अरनव गुप्ता, कोमल मोर्या, सुमित यादव, अमन झा, पिन्टू सैनी, टी0डी0 भास्कर, आशुतोष दास, अनुज यादव उपलब्ध कराये गये है।इस अवसर पर रविकान्त धीमान, शिव नन्दन, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, जयेन्द्र कुमार, पुनीत कुमार आर्या (सहारनपुर जूडो प्रशिक्षक), आदेश, प्रियंका, प्रीति, सुप्रिया रानी, अभिषेक शर्मा, सन्नी कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जामिया तिब्बिया अस्पताल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर