जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति एवं जिला मिशन समिति की बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति एवं जिला मिशन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में निष्पादित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा खेत तालाब, पंडित दिन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि, मनरेगा एवं आर0ए0डी0 योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 में किए जाने वाले कार्यों को अनुमोदित किया गया।
जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि योजनांतर्गत तालाबों के संबंध में किए गए कार्यों के सत्यापन के लिए मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से पत्रावली प्रस्तुत की जाए तथा सभी तालाबों का सत्यापन करवाया जाए जोकि एक समिति के माध्यम से किया जाए। इस समिति में एसडीएम, बीडीओ तथा इंजीनियर सदस्य के रूप में रहें। आजीविका संवर्धन हेतु स्वयं सहायता समूहों को दी गई धनराशि का बीडीओ के माध्यम से सत्यापन कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। प्रोडक्शन सिस्टम के अंतर्गत किसानों को दी गई मशीनों के सत्यापन हेतु लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा इनका सत्यापन सचिवों के माध्यम से करवाया जाए। उन्होने संबंधित अधिकारी द्वारा प्रश्नों के जवाब सही न देने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्री शुभम सिंह, ब्लॉक प्रमुख सढौली कदीम श्री विश्वास चौधरी, उप कृषि निदेशक श्री संदीप पाल, भूमि संरक्षण अधिकारी श्री उमराव सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ