जामिया तिब्बिया अस्पताल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा गांव हाशिमपुरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 240 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कर दवाएं दी गई।
गुरुवार को गांव हाशिमपुरा में लगाए गए शिविर का उदघाटन ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार ने व कालेज के उप प्राचार्य डा. मोहम्मद फसीह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में जामिया तिब्बिया अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने 240 रोगियों का परीक्षण कर दवाए दी साथ ही 60 रोगियों की फिजियोथैरेपी की गई। इस दौरान प्राचार्य डा. मोहम्मद फसीह ने ग्रामीणों को बरसात के मौसम में फैलने वाली बीमारियों व उनके रोकथाम के बारे में जागरुक किया। डा. महमूद अहमद, डा. मुजम्मिल, डा. मोहम्मद आजम, डा. हुदा व अबसार अहमद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ