Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी स्मृति में आयोजित हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोज

फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी स्मृति में आयोजित हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोज

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी की स्मृति में खेले गए मैत्रीपूर्ण मैच में फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी एकादश ने प्रशासन एकादश सात विकेट से पराजित कर जीत हासिल की जिसमें डीआईजी अभिषेक सिंह ने शानदार 83 रनो की पारी खेली  और उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। 

जेवी जैन कॉलेज के क्रीडा स्थल पर फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी की स्मृति में फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। मैच का उद्घाटन मंडल आयुक्त अटल कुमार राय एवं डीआईजी अभिषेक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। 20-20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश 20 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाए जिसमें डीआईजी अभिषेक सिंह 8 चौको और 7 छक्को की मदद से 37 गेंदों 83 रनों की शानदार पारी खेली। इनके अलावा मंडल आयुक्त अटल कुमार राय ने 32 गेंदों पर 17 रन बनाये, जबकि जॉइंट कमिश्नर विनोद कुमार मिश्रा ने 21 गेंदों पर 31 रनों की शानदार पारी खेली। फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित शर्मा ने दो विकेट हासिल की इनके अलावा मयंक त्यागी, राजन, परविंदर सिंह, अभिषेक सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया।फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी एकादश ने निर्धारित 193 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिसमें अंकित शर्मा ने 54 और परविंदर सिंह ने 53 की शानदार पारी खेलते हुए अपने टीम को आसानी से जीत दिला दी इनके  अलावा राजन ने 45 और नितिन ने 22 रनों का योगदान दिया। प्रशासन एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित शर्मा ने दो और मनोज ने एक विकेट हासिल किया। 7 विकेट से फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी एकादश ने जीत हासिल की। मैच में परमिंदर सिंह को मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया। डीआईजी अभिषेक सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब दिया गया। अंकित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ गोपाल शर्मा एवं राकेश शर्मा मैच के अंपायर रहे। कार्यक्रम संयोजक एवं आयोजन सचिव डॉक्टर आर एस त्यागी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिवमणि त्यागी ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, सीडीओ सुमित राजेश महाजन, नोएडा के जिला अधिकारी मेघा, सुनील गुप्ता,सुरेंद्र शर्मा, विजेंदर त्यागी, सुनील त्यागी, योगेश शर्मा, प्रवीण भारद्वाज, अशोक धीमान, आरिफ खान, असद खान, सुरेश त्यागी, क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी त्यागी, राजकुमार त्यागी, सनी मल्होत्रा, राघव बंसल, राकेश सुखीजा, अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी स्मृति में आयोजित हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोज