परवाह स्पोर्ट्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ मे पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को परवाह स्पोर्ट्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों व अतिथियो के द्वारा सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
परवाह स्पोर्ट्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हैदर अली गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस एवं पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ मे पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों को परवाह स्पोर्ट्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलारियापट्टू खेल के खिलाड़ी मौ. शाकिर, विष्णु चाहर, सिद्धार्थ, अली रजा, अनन्या अग्रवाल, अमीर हम्ज़ा, ताइक्वांडो खेल के खिलाड़ी उनमानी, ख्याती पाल, जाह्नवी धीमान, जोया गोर, बॉडीबिल्डिंग खेल के खिलाड़ी शाहरून सेफी, योग खेल के खिलाड़ी मेघा सिंह, चीता जीत कुनेडो खेल के खिलाड़ी तंजिम फातिमा, एथलीट खेल के खिलाड़ी नेहाल, गगन, परी, कुश्ती खेल के खिलाड़ी अभिषेक, लविश को परवाह स्पोर्ट्स सहारनपुर खेल रत्न अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ सहारनपुर के अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री संजय गर्ग, सहारनपुर मंडल ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा, परवाह स्पोर्ट्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हैदर अली गुर्जर, सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजेन्द्र कुमार, विजय, लाल धर्मेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ