Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. संजीव मिगलानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित जोशलिन डायबिटीज मैनेजमेंट सोसाइटी, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल बोस्टन (अमेरिका) द्वारा किया सम्मानित

डॉ. संजीव मिगलानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित जोशलिन डायबिटीज मैनेजमेंट सोसाइटी, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल बोस्टन (अमेरिका) द्वारा किया सम्मानित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर के प्रसिद्ध डॉ. संजीव मिगलानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित जोशलिन डायबिटीज मैनेजमेंट सोसाइटी, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल बोस्टन (अमेरिका) द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्हें “21वीं सेंचुरी एडवांस डायबिटीज मैनेजमेंट पाठ्यक्रम” पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट ऑफ कंप्लीशन प्रदान किया गया।

ये अत्याधुनिक ऑनलाइन कोर्स जुलाई 2024 से अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने भाग लिया।  सहारनपुर के डॉ. मिगलानी ने इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। डॉ. मार्टिन जे. अब्राहमसन (हार्वर्ड मेडिकल स्कूल बोस्टन) ने एंडॉक्रिनोलॉजी एवं मेटाबॉलिज्म विषय में विशेष प्रशिक्षण पूरा करने पर डॉ. मिगलानी को यह सम्मान प्रदान किया गया। गौरतलब है कि डॉ. संजीव मिगलानी RSSDI और UPDA जैसी शुगर संस्थाओं के आजीवन सदस्य हैं और लंबे समय से डायबिटीज रोगियों के उपचार एवं प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रामलीला मैदान में बंद हुई बुधवार की साप्ताहिक पैठ