रामलीला मैदान में बंद हुई बुधवार की साप्ताहिक पैठ
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-रामलीला मैदान में बंद हुई बुधवार की साप्ताहिक पैठ अब मोहल्ला किला पर नीम तला जाने वाले मार्ग पर लगेगी। गुरुवार को नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक में उक्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा बोर्ड बैठक में आय व्यय समेत समस्त प्रस्ताव भी सर्व सहमति से पास हुए।
पालिका सभागार में हुई बैठक में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया कि भारी यातायात और जनसंख्या दबाव के चलते नगरपालिका ने पुलिस प्रशासन की सलाह पर रामलीला मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बुध बाजार को स्थगित कर दिया था। अब बोर्ड बैठक में बुध बाजार को मोहल्ला किला पर तहसील चौक से नीम तले मार्ग पर लगवाए जाने पर सर्व सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि बैठक में लाइसेंसिंग शुल्क की दरें निर्धारित करने के लिए सभासदों की कमेटी का गठन भी किया गया है। इसके अलावा सडक़ों की रिपेयरिंग, नाली व चैनल फिक्सिंग निर्माण के एस्टीमेट बोर्ड द्वारा स्वीकार किया गया है। एमबीडी चौक से मेन बाजार होते हुए हनुमान चौक तक ई-रिक्शा के आवागमन पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिबंध लगाए जाने पर भी सहमति बनी है। बैठक में ईओ राजपति बैस, सभासद मनोज सिंघल, विपिन त्यागी, अंकित राणा, सैयद हारिस, नदीम चौधरी, औसाफ सिद्दीकी समेत 23 सभासद मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ