Ticker

6/recent/ticker-posts

हवन यज्ञ के साथ की भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

 हवन यज्ञ के साथ की भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलायें धीमान समाज - जयपाल 

धीमान समाज को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता - अशोक 

रिपोर्ट सुधीर सोहल

सहारनपुर-श्री शिव मार्केंडश्वर महादेव मंदिर में आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विधि विधान के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न की गई। समारोह में वक्ताओ ने विश्वकर्मा धीमान समाज से एकजुट होने का आह्वान किया। 

सरसावा विकासखण्ड के ग्राम पटनी स्थित श्रीशिव मर्किण्डेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा समारोह में पंडित जगदीश शर्मा, नितिन शर्मा, बिट्टू शर्मा, अमित कुमार, रामबीर शर्मा ने विधिविधान के साथ हवन यज्ञ कर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न। कार्यक्रम के अतिथि बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति थीथकी के सभापति जयपाल धीमान व अखिल भारतीय धीमान ब्राहमण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजी0 अशोक कुमार शर्मा ने मन्त्रोचारण के साथ भगवान विश्वकर्मा की आरती की।
तत्पश्चात समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जयपाल धीमान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के निर्माता हैं इमलिए उनके वंशज भी सदैव देश व समाजहित में अग्रसर हैं। उन्होंने समाज के लोगो से अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाने का आहवान किया। इंजी अशोक शर्मा व विश्वकर्मा मंदिर सरसावा के प्रधान श्यामलाल धीमान ने कहा कि धीमान समाज को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। समारोह को भाजपा नेता बोधराम धीमान, रामनाथ धीमान दुष्यन्त कुमार मुन्ना, लोकेश धीमान, बालकृष्ण शर्मा, सतीश धीमान जाटोवाला, सुखवीर सिह धीमान, श्याम कुमार सैनी, कैलाश चंद मुरादखेड़ी, पूर्व प्रधान प्रमोद सैनी, तेजपाल सैनी ने भी सम्बोधित किया  कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदपाल धीमान व संचालन मा० बिजेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान अतिथियो को पटका पहनाकर व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह में पवन धीमान, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सोहल, अजय धीमान पठेड, पुष्पेन्द्र धीमान, नीटू धीमान साल्हापुर, महेन्द्र शास्त्री, राजपाल धीमान, नीरज धीमान, मुकेश धीमान, मुन्ना सिंह, अनिल धीमान, रवीश धीमान, आदित्य धीमान, बालेश धीमान, डा0 कमलेश सैनी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व के दसवें दिन वासुपूज भगवान् के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के साथ उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के रूप में मनाया