Ticker

6/recent/ticker-posts

कार्यक्रम से पहले डॉग स्क्वाड ने जनमंच खंगाला

 कार्यक्रम से पहले डॉग स्क्वाड ने जनमंच खंगाला

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जनमंच में छड़ी पूजन से पहले ए एस चैक टीम (डॉग स्कवाड) पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने पूरे जनमंच की गहनता से जांच की।

टीम प्रभारी अमित भाटी के नेतृत्व में टीम ने अपनी टीम के अहम सदस्या मारियो को सभागार में रखा सामान, मेज कुसिर्याें के नीचे, प्रसारण व विद्युत कंट्रोल का इलेक्ट्रिॉनिक कक्ष, छड़ी से पहले पहुंचे हारमोनियम व सारंगी आदि को संूघ कर मारियो की मदद से जांच करायी गयी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रामलीला मैदान में बंद हुई बुधवार की साप्ताहिक पैठ