Ticker

6/recent/ticker-posts

मेला गुघाल में निगम अफसरों को दी गयी जिम्मेदारियां

 मेला गुघाल में निगम अफसरों को दी गयी जिम्मेदारियां

साफ-सफाई, सजावट, प्रकाश व पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं रखी जायेंगी दुरुस्त

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मेला गुघाल को भव्य और व्यवस्थित रुप से आयोजित करने के लिए करीब दो दर्जन अधिकारियों को उनके विभागों से सम्बंधित जिम्मेदारियां दी गयी है। इन जिम्मेदारियों में बेरिकेटिंग से लेकर साफ-सफाई, अतिक्रमण और पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं शामिल हैं।

नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर निगम के मेला अधिकारी व अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव द्वारा अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारियों के अनुसार मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह के पर्यवेक्षण में अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव को मेला परिसर में झूले, व दुकानों के आस-पास बेरीकेटिंग आदि की व्यवस्था कराने तथा जीएम जलकल पुरुषोत्तम कुमार के पर्यवेक्षण में अधिशासी अभियंता जलकल विजय बहादुर सिंह को मेला परिसर में पाईप लाइन लिकेज आदि समस्याओं का तत्काल निस्तारण और पेयजल आदि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गयी है। जबकि सहायक नगरायुक्त जेपी यादव के पर्यवेक्षण मे ंकर अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को मेला परिसर व जनमंच में टेंट व अन्य समस्त व्यवस्थाओं का दायित्व दिया गया है।सहायक नगरायुक्त जेपी यादव के पर्यवेक्षण में ही कर अधीक्षक सुधीर शर्मा को मेला परिसर में आरक्षित दुकानों को व्यवस्थित रुप से लगवाने व अवैध दुकानों को हटवाने आदि का कार्य दिया गया है। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह के पर्यवेक्षण में मुख्य सफाई निरीक्षक परमानंद को मेला परिसर में सफाई सम्बंधी समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी तथा अधिशासी अभियंता वी बी सिंह के पर्यवेक्षण में मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह को मेला परिसर में फॉगिंग, एंटीलार्वा, कूड़ा उठान, जलभराव व रंगौली आदि की समस्त व्यवस्थाएं कराने तथा अवर अभियंता समरपाल को मेला परिसर व जनमंच में सजावट व विद्युत सुरक्षा और प्रकाश आदि की व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है।सहायक नगरायुक्त जेपी यादव की ही देखरेख में अवर अभियंता अनुज कुमार को मेला परिसर में उद्यान से सम्बंधित व्यवस्थाएं तथा निगम के पशुधन एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा के पर्यवेक्षण में पर्यावरण अभियंता दीपक विशाल को मेला परिसर में आवारा पशुओं के प्रवेश को निषेध रखने का दायित्व दिया गया है। जबकि प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग को मेला परिसर में आने वाले समस्त मार्गाे को अतिक्रमण मुक्त रखने का जिम्मा दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व के दसवें दिन वासुपूज भगवान् के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के साथ उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के रूप में मनाया