Ticker

6/recent/ticker-posts

जलभराव की समस्या से परेशान कासिमपुरा मार्ग स्थित मरगूब कॉलोनी के निवासियों ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को सौंपा ज्ञापन

जलभराव की समस्या से परेशान कासिमपुरा मार्ग स्थित मरगूब कॉलोनी के निवासियों ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को सौंपा ज्ञापन 

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- कासिमपुरा मार्ग स्थित मरगूब कॉलोनी के लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं। बृहस्पतिवार को कॉलोनी की महिलाओं और पुरुषों ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया की समस्या के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं।

पालिका सभासद हारिस सैयद के नेतृत्व में मरगूब कॉलोनी के लोग पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उक्त कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है और न ही पक्की सड़क बनी हुई है। जिस कारण घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर इकट्ठा होता है। इतना ही नहीं पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। इससे वहां रहने वाले लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष ने उन्हें शीघ्र जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में फौजिया, शबाना, रानी, आसिम, पप्पू, फैजान आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व के दसवें दिन वासुपूज भगवान् के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के साथ उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के रूप में मनाया