Ticker

6/recent/ticker-posts

देवबंद चीनी मिल के पावर प्लांट में लगी आग, लाखो का नुकसान

 देवबंद चीनी मिल के पावर प्लांट में लगी आग, लाखो का नुकसान

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- त्रिवेणी शुगर मिल के कोजन पावर प्लांट में गुरुवार सुबह अचानक भयंकर आग लग गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। देवबंद के अलावा सहारनपुर और रामपुर मनिहारान से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने साढे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

देवबंद-नूरपुर स्थित त्रिवेणी चीनी मिल के पावर प्लांट में बिजली बनाने को इस्तेमाल की जाने वाली खोई (बेगास) में सुबह करीब नौ बजे अचानक आग लग गई। कुछ देर में ही आग ने भयंकर रूप ले लिया और ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। इसकी सूचना मिल अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे मिल अधिकारियों ने तुंरत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इस दौरान मिल में उपलब्ध संसाधनों और पानी आदि की मदद से कर्मियों ने आग बुझाने क प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। कुछ समय बाद पहुंची देवबंद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया और आग के भयावह रूप को देखते हुए रामपुर मनिहारान और सहारनपुर से अग्निशमन विभाग की गाडिय़ों को मौके पर बुला लिया। एसडीएम युवराज सिंह और मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोपहर करीब 12.30 बजे मिल के फायर फाइटिंग विभाग और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व के दसवें दिन वासुपूज भगवान् के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के साथ उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के रूप में मनाया