Ticker

6/recent/ticker-posts

भायला फाटक को पूरी तरह बंद किए जाने से लोग परेशान, सभासदों ने एसडीएम देवबंद को सौंपा ज्ञापन

भायला फाटक को पूरी तरह बंद किए जाने से लोग परेशान, सभासदों ने एसडीएम देवबंद को सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- रेलवे विभाग द्वारा बनाए जा रहे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते बीते तीन दिनों से पूरी तरह बंद किए गए भायला फाटक को दोबारा खोलने की मांग को लेकर देवबंद नगर के कई वार्डों के सभासदों ने उपजिलाधिकारी देवबंद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फाटक की पूर्ण बंदी से हो रही जनसमस्याओं का उल्लेख करते हुए तत्काल समाधान की मांग की गई।

एसडीएम कार्यालय पहुंचे सभासदों ने एसडीएम युवराज सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बीते डेढ़ महीने से भायला फाटक से चार पहिया और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक थी, लेकिन अब तीन दिन पूर्व से दोपहिया वाहनों जैसे मोटरसाइकिल आदि का आना-जाना भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है।इस बंदी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने-जाने वाले नागरिकों व शहर से खेतों की ओर जाने वाले किसानों को लंबा चक्कर लगाकर रनखंडी या कासिमपुरा फाटक से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे न केवल समय की बर्बादी हो रही है, बल्कि ईंधन की खपत भी बढ़ रही है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को इस स्थिति से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जनप्रतिनिधियों ने बताया कि शुरुआत में फाटक आंशिक रूप से खुला था और दोपहिया वाहनों की आवाजाही की अनुमति थी, जिससे लोगों को कुछ राहत थी। लेकिन अब रेलवे प्रशासन द्वारा इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों के दैनिक कार्यों में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है।ज्ञापन में मांग की गई है कि जब तक ओवरब्रिज का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक कम से कम दोपहिया वाहनों के लिए रास्ता खोला जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में डॉ. वाजिद मलिक के अलावा मोहम्मद आसिफ, शाहिद हसन, शराफत मलिक, औसाफ सिद्दीकी और अख्तर अंसारी आदि शामिल रह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ियो ने जीते तीन पदक