Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

ग्लोकल विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच.एस. सिंह द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण से हुआ। 

अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निजामुद्दीन ने अपने संबोधन में कहा कि “ बदलते समय में देश को प्रगति के पथ पर बनाए रखने के लिए हमें विज्ञान, तकनीक, संस्कृति और मानवीय मूल्यों का संतुलन बनाए रखना होगा।कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि  आज हम स्वतंत्र भारत में साँस ले रहे हैं, यह हमारे पूर्वजों के बलिदान का परिणाम है। परंतु स्वतंत्रता की रक्षा निरंतर प्रयास और जागरूकता से ही संभव है। हमारा तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह हमारी अस्मिता, हमारी एकता और हमारी विविधता का प्रतीक है। स्वतंत्रता का अर्थ केवल राजनीतिक आज़ादी नहीं, बल्कि विचार, अभिव्यक्ति और नवाचार की आज़ादी भी है। विश्वविद्यालय के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम छात्रों में न केवल ज्ञान का संचार करें, बल्कि उनमें चरित्र, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करें, ताकि वे देश के सच्चे नागरिक बनें।प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिन्बे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे अतीत के गौरव, वर्तमान की जिम्मेदारी और भविष्य की आशा का प्रतीक है। आज हमें यह सोचना होगा कि हमारे युवा केवल रोजगार पाने वाले न हों, बल्कि समाज और देश को दिशा देने वाले बनें।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि,“आज का दिन हमारे देश के उन अनगिनत वीरों को स्मरण करने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता का उपहार दिया। स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने आचरण, कार्य और विचारों से इस स्वतंत्रता को सुदृढ़ बनाना है।  इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट सेवा करने वाले कर्मचारियों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुतियां शामिल रही। समस्त कार्यक्रम का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ शोभा त्रिपाठी द्वारा किया गया। सहयोगी चीफ प्रॉक्टर जमीर उल इस्लाम, एडमिन ऑफिसर मकसूद अहमद, जोगिंदर , डॉ शशांक सैनी, डॉ रीना,  फातिमा परवीन आदि रहे। कार्यक्रम  का संचालन छात्र मुदस्सिर पटेल और सोनाली ने किया। सहभागी छात्रों में इशिता, मो शान, परवेज़ अलम, मो अनस,सलोनी, खुशी, शिवानी, प्राची, निकिता, प्रिया, आदि रहे।कार्यक्रम में सभी संकाय अध्यक्ष, प्राचार्य, फैकल्टी मेंबर व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।पूरा समारोह देशभक्ति के जज़्बे, एकता के संदेश और उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर पहुंचे खिलाड़ी