Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्था के 85 विद्यार्थियों का बड़े हॉस्पिटल में चयन संस्था,संस्थापक और विद्यार्थियों के सपने सच होने जैसा-श्रीमती राजकमल सक्सेना

संस्था के 85 विद्यार्थियों का बड़े हॉस्पिटल में चयन संस्था,संस्थापक और विद्यार्थियों के सपने सच होने जैसा-श्रीमती राजकमल सक्सेना

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-आरएसी की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि संस्था के 85 विद्यार्थियों का एक साथ बड़े हॉस्पिटल में चयन होना संस्था के लिए गर्व और संस्थापक विनोद गुप्ता और विद्यार्थियों के सपने सच होने जैसा है।

हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के 85 छात्र छात्राओं के नोएडा के फिलिक्स हॉस्पिटल में चयनित होने पर स्कूल प्रशासन ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना ने बताया कि नोएडा के फिलिक्स हॉस्पिटल से नर्सिंग सुपरिटेंडेंट अनु सी मैथ्यू व नर्सिस टीम सदस्य निशा जैकब, हेमंत एवं एच आर अदिति हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल पहुंचे और उन्होंने स्कूल के जीएनएम तृतीय वर्ष में शिक्षा ग्रहण कर रहे 85 छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जिसमें सभी छात्र छात्राओं का सेवायोजन के लिए चयन कर लिया गया। बच्चों की इस सफलता पर विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक विनोद गुप्ता, चैयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा, पूर्व चैयरमेन बीके गोस्वामी व सदस्यगण पीके अग्रवाल, विनोद शोबति, डीके गुप्ता, आर पी अग्रवाल, तनया शर्मा, राजीव जोशी ने संस्थान की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजकमल सक्सेना, सनीश वीएम और उनके स्टाफ व बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 जिला कारागार में मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार,