Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत करंट लगने से गांव सांगाठेडा़ निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत

विद्युत करंट लगने से गांव सांगाठेडा़ निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- विद्युत करंट लगने से गांव सांगाठेडा़ निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था‌। युवक की शादी करीब 1 साल पहले हुई थी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया गया कि गांव सांगाठेडा़ निवासी 24 वर्षीय सरवर पुत्र सालिम बुधवार को अपने खेत में गया हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि वह गुड़छप्पर रोड स्थित अपने खेत में धान काटने की मशीन को टैक्टर-ट्राली में अन्य के साथ चढ़ा रहा था। ट्राली के उपर बिजली के तार भी थे। इसी बीच सरवर ने ट्राली को हाथ लगाया तो उसमें करंट आया हुआ था। उसका चाचा आमिल भी उसके साथ था। आमिल तो किसी तरह बच गया लेकिन सरवर पूरी तरह करंट की चपेट में आ गया। तत्काल ही उसे चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सरवर की करीब एक साल पहले शादी हुई थी तथा वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। युवा सरवर की मौत से जहां गांव में शोक छा गया वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज  ने मनाया अपना 76 वां स्थापना दिवस