Ticker

6/recent/ticker-posts

हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को दारुल उलूम से मांगा सहयोग

हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को दारुल उलूम से मांगा सहयोग

अधिकारियों ने दारुल उलूम पहुंच मोहतमिम और जिम्मेदारों से की मुलाकात

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर अधिकारी लगातार धर्मगुरुओं व बुद्धिजीवियों से संपर्क कर रहे है। सोमवार को एसडीएम और नगरपालिका ईओ ने दारुल उलूम के मोहतमिम समेत जिम्मेदारों से मुलाकात की और अभियान की सफलता को उनका सहयोग मांगा।

एसडीएम युवराज सिंह और नगरपालिका ईओ राजपति बैस सोमवार शाम दारुल उलूम पहुंचे। यहां उन्होंने मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी और नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी से मुलाकात की। अधिकारियों ने हर घर तिरंगा अभियान के बारे में संस्था के जिम्मेदारों को जानकारी दी। बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पिछले वर्ष की भांति इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। दो अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में चल रहे इस अभियान में घरों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और सरकारी संस्थानों पर तिरंगा फहाराने के साथ ही रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत व भावनात्मक संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। जनसहभागिता के लिए प्रमुख लोगों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और धर्मगुरुओं से सहयोग मांगा जा रहा है। मोहतमिम अबुल कासिम नौमानी ने अधिकारियों को जंगे आजादी में दारुल उलूम द्वारा दिए गए योगदान के बारे में बताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत विश्व में हुआ मजबूत - अरुण गुप्ता