Ticker

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब गंगोह के द्वारा भूमिया खेड़ा मंदिर मे किया वृक्षारोपण

रोटरी क्लब गंगोह के द्वारा भूमिया खेड़ा मंदिर मे किया वृक्षारोपण

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह-रोटरी क्लब गंगोह के द्वारा भूमिया खेड़ा मंदिर (मोहल्ला गुजरान) में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम "आईये मिलकर वृक्ष लगाए,सांसों को अपनी स्वस्थ बनाएं" मिशन पर्यावरण के अंतर्गत आयोजित किया गया।    

वृक्षारोपण कार्यक्रम में 50 से अधिक चंदन, रुद्राक्ष, बेलपत्र, चंपा,अमरूद,शमी,सावनी, गुड़हल आदि वृक्ष लगाए गए तथा उनको जीवित रखने का  संकल्प भी लिया गया । वृक्ष हमारे लिए क्यों उपयोगी है ? इस विषय पर डॉ० अमित गर्ग एवं डॉ० विनीत अग्रवाल ने अपने विचार प्रस्तुत किये। अध्यक्ष विकास सिंघल ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे,इसी कड़ी में मंदिर परिसर की सुंदर व्यवस्था को देखकर एक सोलर लाइट रोटरी क्लब गंगोह द्वारा मंदिर में देने का निर्णय लिया गया एवं मंदिर पदाधिकारी विवेक वर्मा जी द्वारा जानकारी दी गई की सोलर लाइट को  मंदिर के बाहर गेट पर लगवाया जाएगा।कार्यक्रम में अध्यक्ष विकास सिंघल, असिस्टेंट गवर्नर रोटे० नरेंद्र तायल, रोटेरियन डॉक्टर मनोज जैन, डॉक्टर अमित गर्ग, डॉक्टर विनीत अग्रवाल, नितिन सिंघल, अमित गोयल, अनिल बंसल एवं एनीज कविता गोयल, सीमा तायल, अंजू बंसल, पूजा गोयल, नमिता सिंघल, कामिनी महेश्वरी आदि उपस्थित रहे।संयोजक विजयपाल माहेश्वरी ने सभीआगंतुकों का आभार प्रकट किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

योगी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 रुपए कुंतल तत्काल घोषित करें-भगत सिंह वर्मा।