द दून वैली पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता में ऐरिस व दिवम् सदन का शानदार प्रदर्शन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
देवबंद-द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद में कक्षा छः से आठ तक के छात्रों एवं छात्राओं के लिए इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के पाँचों सदनों - ऐरिस, दिवम्, एक्वा, टेरा और इग्निस के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्राओं की श्रेणी में ऐरिस सदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, दिवम् सदन ने द्वितीय और इग्निस सदन ने तृतीय स्थान हासिल किया।छात्रों की श्रेणी में दिवम् सदन ने बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देते हुए प्रथम प्राप्त किया। ऐरिस सदन ने द्वितीय स्थान और एक्वा सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, एकाग्रता एवं टीम भावना को भी विकसित करते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।”अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने सभी प्रतिभागियों, खेल शिक्षकों और आयोजन समिति की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
0 टिप्पणियाँ