समाज सुधार समिति गंगोह के अध्यक्ष मौलाना अजहर मदनी ने स्वंय का रोजगार चलाने के लिए लोगों को सहायता राशि की प्रदान
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- समाज सुधार समिति गंगोह के अध्यक्ष और जमीयत उलेमा हिंद के कार्यालय इंचार्ज मौलाना अजहर मदनी की ओर से एक नई पहल करते हुए समाज के दरिद्र बेरोजगार लोगों को अपना स्वंय का रोजगार चलाने के लिए ठेला रेढ़े और सहायता राशि प्रदान की गई।
मदरसा तालीमुल कुरान मदनिया प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना अजहर मदनी ने 18 ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों को ठेले और सहायता राशि प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने इन लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपनी मेहनत और इमानदारी से काम करके अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले आप जैसे लोग समाज का एक अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग मेहनत से काम करने मे विश्वास करते है वे जीवन कभी हार नही मानते। आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के बावजूद अगर इमानदारी और मेहनत से काम करोगे तो आप लोग अपने स्वयं के लिए, अपने परिवार समाज और देश के लिए हितकारी सिद्ध होंगे। कोई काम छोटा या बड़ा नही होता इमानदारी और मेहनत से काम करना महत्वपूर्ण है। कारी मुमताज, अदनान, शाहिद मौलाना रहमान कासमी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ