Ticker

6/recent/ticker-posts

क्रीड़ा भारती की जिला एवं महानगर की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

क्रीड़ा भारती की जिला एवं महानगर की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-क्रीड़ा भारती सहारनपुर जिला की बैठक स्थानीय संघ कार्यालय, मधुकर कुंज देहरादून चौक पर सम्पन्न हुई। बैठक में विशाल मित्तल (प्रान्त अध्यक्ष, मेरठ प्रान्त) व उमेश (प्रान्त संगठन मंत्री, मेरठ प्रान्त) ने माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उपस्थित कार्यकर्ताओ एवं खिलाड़ियों को आगामी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा की जानकारी दी। 

प्रांतीय अध्यक्ष विशाल मित्तल ने क्रीड़ा भारती की जिला एवं महानगर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डॉ. अशोक गुप्ता को महानगर अध्यक्ष एवं गौरव कपिल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को क्रीड़ा भारती का विभाग संयोजक घोषित किया। महानगर अध्यक्ष डॉ. अशोक गुप्ता ने दीपक शर्मा, मनीष कुमार को उपाध्यक्ष, गौरव चौहान को मंत्री, रजत महेशवरी को कोषाध्यक्ष, आचार्य भीम को योग प्रमुख, रवि कोरी को कबड्डी प्रमुख, नीतू राणा को महिला प्रमुख, अंशुल कुमार को क्रीड़ा केंद्र प्रमुख घोषित किया। इसी के साथ प्रांतीय अध्यक्ष विशाल मित्तल ने जिला सहारनपुर की घोषणा करते हुए अनुजवीर रुहेला को जिला मंत्री, डॉ. रविंद्र को जिला कोषाध्यक्ष, सावन कुमार को योग प्रमुख, कोमल चौधरी को जिला महिला प्रमुख व सुनील स्वामी को युवा प्रमुख घोषित किया। कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं, फिर भी ईईएसएल निगम को भेज रही बिल