Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता के साथ स्वच्छता का संकल्प लें-महापौर

 स्वतंत्रता के साथ स्वच्छता का संकल्प लें-महापौर

नगर निगम ने सौल्लास मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस आज सौल्लास मनाया गया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने ध्वजारोहण किया। 

उन्होंने लोगों से स्वतंत्रता के साथ स्वच्छता का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘हर घर स्वच्छता-हर घर तिरंगा’ देश की आवश्यकता भी है और राष्ट्रीयता भी। उन्होंने कहा बाबा साहब का संविधान देश की आत्मा है। महापौर ने इतिहास के पन्ने पलटते हुए विभिषिका का दर्द और उसके कारण भी बयान किये। 
नगरायुक्त शिपू गिरी व मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, उपसभापति मयंक गर्ग, पार्षद मंसूर बदर, दिग्विजय चौहान, रइस अहमद पप्पू व पार्षद प्रतिनिधि राकेश कल्याण तथा सईद सिद्दकी ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश की एकता को बनाये रखने पर बल दिया। इस अवसर पर अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, मृत्यंुजय, सहायक नगरायुक्त जेपी यादव व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम सहित निगम के सभी अधिकारी व अनेक पार्षदगण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस