Ticker

6/recent/ticker-posts

पुरानी पेंशन बहाली ही शिक्षक कर्मचारी हित का अंतिम विकल्प -तरुण भोला

 पुरानी पेंशन बहाली ही शिक्षक कर्मचारी हित का अंतिम विकल्प -तरुण भोला

पुरानी पेंशन से ही बुढ़ापे की समाजिक व आर्थिक सुरक्षा - धर्मेन्द्र धवलहार

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- उ0प्र0 राज्य कर्मचारी एसोसिएशन सम्बद्ध राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सिचाई विभाग परिसर स्थित संघ कार्यालय में हुआ इसके साथ ही जनपद में आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया जिसका संचालन रूपेश कुमार एव अध्यक्षता राजेश कुमार पूर्व सिचाई संघ अध्यक्ष ने की।

बैठक में अपने विचार रखते हुए मण्डल प्रभारी तरुण भोला ने कहा  कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कराने हेतू संगठन काफी समय से कार्य कर रहा है तथा जनपद से मण्डल एव राज्यो के साथ साथ केंद्र में भी हमारे संगठन के पदाधिकारीगण बड़ी सक्रियता से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाते रहे है जिसके क्रम में जनप्रतिनिधियो के माध्यम से मा0 प्रधानमन्त्री और मा0 मुख्यमंत्री को ज्ञापन कार्यक्रम चल रहा है तथा सावन में कावड़ यात्रा के कारण स्थगित किया गया था जो  अगस्त माह में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधियो / अधिकारियो के माध्यम से ज्ञापन कार्यक्रम पुन चलाया जायेगा। धर्मेन्द्र धवलहार प्रदेश उपाध्यक्ष एव पश्चिम क्षेत्र उ0 प्र0  प्रभारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पुरानी पेंशन ही एकमात्र हमारे बढ़ापे का आर्थिक और समाजिक सुरक्षा है हमे सरकार से अपनी माँग जारी रखेगे तथा हमे सरकार से उम्मीद है कि सरकार हमारी माँग मानेगी   राजेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों किसी भी समस्या को लेकर हम सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। परन्तु हमारा मकसद केवल व्यक्तिगत होकर अपने लिए संघर्ष करना ही मात्र नहीं है,अपितु उन सभी साथियों के लिए भी संघर्ष करना है,जो हमारे बाद में सभी के काम आए हैं, रूपेश कुमार ने सभी को बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए जो भी कार्य जनपद एव मण्डल में रहेगा उसमे सिचाई विभाग की इकाई अपर खण्ड पूर्वी यमुना नहर सहयोग करेगी तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था को ध्वस्त कर सरकार,मध्यम वर्गीय परिवारों को समाप्त कर निम्न वर्ग की ओर धकेलने का प्रयास कर रही है,जो कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए, कुठाराघात होगा।  सौरभ गौतम ने बताया कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम अपनी समस्या को सरकार के सामने मजबूती से रखकर अपनी माँग मनवाने का कार्य करेगे ।बैठक में सुंदर लाल ,लक्ष्य गौड़ प्रदीप सैनी, मणिक पाल ,मुकेश शर्मा, मनोज रावत, शिवम यादव, विकास कुमार, सचिन मित्तल, प्रदीप सैनी, देवेंद्र गोसाई, मोती यादव, विनोद कुमार सहित विभिन्न कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद