Ticker

6/recent/ticker-posts

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड की संम्पति की लूट खसोट तभी बंद हो सकती है जब इसकी जिम्मेदारी  जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को दी जाए और इसे संम्पति का रख रखाव इन्ही के द्वारा संचालित किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा। वह जल्द ही इस संबध में जिलाधिकारी से मिलेगें।  

उन्होने वक्फ कमेटी व किराएदारों के बीच चल रहे तनाव को लेकर मुखर हुए नोमान मसूद ने कहा कि वह नगर का कभी भी माहौल खराब नहीं होने देंगे। उन्होने कुछ सत्ता नंषी लोगों की कट्पुताई बनी नई व पुरानी सभी कमेटियों पर उत्पीड़न करने का अरोप लगाया। कहा कि वक्फ की गई संपत्ति का जिम्मेदार वक्फ बोर्ड है तथा जिला अल्प संख्यक अधिकारी इन संपत्तियों का रखरखाव करें, वही किराएदारों को रसीद जारी करने के अलावा रखरखाव करे। पहली कमेटी व वर्तमान कमेटी द्वारा किराया वसूलने की बाबत उन्होने कहा कि वक्फ संपत्ति सरकार के अधीन हो और वही किराए को जमा कराए। यदि यह व्यवस्था लागू होती है तो उत्पीड़न की कार्रवाई पर रोक लगेगी। पिछले दिनों इस संपत्ति से हटाए गए एक ठिए की बाबत कहा कि वहां इस समय चबूतरा है तथा उसे बदला नहीं जाएगा तथा वहां कुछ भी बनने नहीं दिया जाएगा। इस प्रकरण की भी शिकायत जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की जा चुकी है। इस अवसर पर शादान, जीशान, शादाब, इदरीश, सभासद जीशान आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद