नगर पालिका ने कराए तीन शव फ्रीजर उपलब्ध
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- शव के अंतिम संस्कार व सुपुर्दे खाक के बीच अपरिहार्य कारणों के चलते होने वाली देरी के समाधान हेतू तीन शव फ्रीजर जनहित में लोकार्पित किये है। इनके चलान के लिए अलग अलग संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। ये पूरी व्यवस्था निशुल्क होने की घोशाणा की गई।
लोकापर्ण करते हुए पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद ने बताया कि लगभग 75 हजार की आबादी वाले कस्बे में गर्मी के दिनों के चलते यह समस्या महसुस की जा रही थी। हालांकि पूर्व में एक दृष्टि एक प्रयास संस्था ने अपने स्तर से एक शव फ्रीजर की व्यवस्था कर रखी है। जो कि संत्सग भवन नीमतला द्वारा संचालित की जा रही है। नगरवासियों की शव रखने की समस्या को देखते हुए नगर पालिका ने तीन शव फ्रीजर उपलब्ध कराकर तीन संस्थाओं महादेव कुटी की संचालक संस्था श्री लक्ष्मी नारायण मंडल को, दूसरा कारवां-ए-गंगोह को और तीसरा मरकज गुलाम औलिया को सौंपा गया है। यह सेवा पूरी तरह निशुल्क रहेगी और इसकी देखरेख व रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका निभाएगी। इस दौरान शादाब, शादान मलिक, कामिल मलिक, षादाब मलिक आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ