Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना मिर्ज़ापुर पुलिस व गौकशो के बीच हुई मुठभेड़-पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल

थाना मिर्ज़ापुर पुलिस व गौकशो के बीच हुई मुठभेड़-पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

मिर्ज़ापुर- थाना मिर्जापुर पुलिस ने ग्राम रायपुर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान दो हिस्ट्रीशीटर गौकश बदमाशों को मुठभेड़ में घायलावस्था में किया गिरफ्तार।उनके कब्जे से दो तमंचे (.315 बोर), चार जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, कुल्हाड़ी, छुरी और रस्सी जैसे गौकशी के उपकरण बरामद हुए

पुलिस टीम, उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में चेकिंग कर रही थी, तभी नौसेरा की ओर से सिल्वर रंग की बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और शाहपुर बांस के रास्ते भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, इस दौरान हथनीकुंड चौकी प्रभारी सत्येंद्र शर्मा की टीम ने भी बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने मोटरसाइकिल को बाजपुर स्टोन क्रेशर के जंगल की ओर मोड़ा, लेकिन फिसलने से दोनों गिर गए। झाड़ियों और पत्थरों की आड़ में बदमाशों ने दोबारा फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जावेद पुत्र रहीश (महमूदपुर माजरा) और नदीम पुत्र समीम (रायपुर) के रूप में हुई, जो थाना मिर्जापुर के हिस्ट्रीशीटर हैं। जावेद के बाएं पैर और नदीम के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके कब्जे से दो तमंचे (.315 बोर), चार जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, कुल्हाड़ी, छुरी और रस्सी जैसे गौकशी के उपकरण बरामद हुए।जावेद के खिलाफ सात और नदीम के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास और एनडीपीएस एक्ट जैसे मामले शामिल हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद