Ticker

6/recent/ticker-posts

विजेश कंसल बने तीसरी बार आईआईए देवबंद चैप्टर के चेयरमैन, वैश्य समाज ने किया स्वागत

विजेश कंसल बने तीसरी बार आईआईए देवबंद चैप्टर के चेयरमैन, वैश्य समाज ने किया स्वागत

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- उत्तर प्रदेश वैश्य अग्रवाल ट्रस्ट देवबंद के तत्वावधान में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आईआईए) देवबंद चैप्टर के नवनियुक्त चेयरमैन विजेश कंसल का भव्य स्वागत किया गया۔ इस अवसर पर वैश्य समाज के अनेक प्रतिष्ठि उद्यमियों एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया۔

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि ये वैश्य समाज के लिए गौरव का विषय है कि उद्योग जगत की प्रतिष्ठित संस्था आईआईए ने एक बार फिर वैश्य समाज के प्रमुख उद्यमी विजेश कंसल पर भरोसा जताते हुए उन्हें तीसरी बार देवबंद चैप्टर का चेयरमैन नियुक्त किया है۔ यह नियुक्ति समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।नवनियुक्त चेयरमैन विजेश कंसल ने अपने संबोधन में कहा कि इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन ने उन्हें जो यह जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करेंगे۔ उन्होंने कहा कि वह उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे और हर स्तर पर समाधान कराने के लिए संकल्पित हैं۔ उन्होंने उद्योगों को सशक्त करने की दिशा में सहयोगात्मक वातावरण बनाने पर जोर दिया۔कार्यक्रम के दौरान विजेश कंसल का माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गगन मित्तल, निखिल अग्रवाल, अंकुर जैन, मोहित गुप्ता, विवेक अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद