यूपीसीडा के तहत बनाए जा रहे इंडस्ट्रीयल पार्क की उच्चस्तरीय जांच कराने को लेकर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर- जनपद की तहसील बेहट के अंतर्गत यूपीसीड़ा के तहत बनाए जा रहे इंडस्ट्रीयल पार्क की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर भगीरथ सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
मीडिया से रूबरू होते हुए भगीरथ सेना संस्थापक सोनू सैनी सुदर्शन व जिलाध्यक्ष कंवरपाल सैनी ने बताया कि तहसील बेहट के गांव बादशाहपुर और खुशहालीपुर की खसरा नंबर 10 व 11 सहित अन्य जमीन में करीब 500 करोड़ की लागत से यूपीसीडा के तहत इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिसकी पंकज सैनी द्वारा शिकायत कर जांच की मांग की गई थी जिसपर संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 29.04.2025 को संतुति की थी। लेकिन जांच प्रभावित करने के लिए भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर, मुजफ्फराबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर व नीरज पुंडीर द्वारा शिकायतकर्ता पंकज सैनी को भगवानपुर पुलिस द्वारा आपसी सांठगांठ करते हुए झूठे मामले में जेल भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता पंकज सैनी द्वारा उपरोक्त पुंडीर बंधुओ पर सोशल मीडिया के माध्यम से जेल भिजवाने के बारे में अवगत भी कराया गया था लेकिन पुंडीर बंधुओ का सत्ता पक्ष से जुड़े होने के कारण अधिकारियों पर अवैध रूप से दबाव बनाकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे तथा बंजर भूमि, नदी व पोखर की जमीन खरीदकर उसे अन्य स्थान पर बताकर कब्जा कर लेते हैं और जो व्यक्ति शिकायत करता है उसे रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी जैसे मनगढ़ंत आरोप लगाकर पैसे के दम पर जेल भिजवा देते हैं। उन्होंने नार्को टेस्ट की मांग करते हुए उक्त पुंडीर बंधु फर्म आड में सरकारी राजस्व की चोरी, जीएसटी चोरी, बिना बिल की जा रही खरीद फरोख्त व स्टांप चोरी जैसी अनियमिताएं आदि समेत इंडस्ट्रीयल पार्क की रिटायर्ड जज की उपस्थिति में उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए हरिद्वार के थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा सहारनपुर पुलिस को बिना सूचना दिए गिरफ्तार करने वाले कर्मचारियों के विरोध कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान विक्रम सैनी उर्फ जॉनी सैनी, अनुज सैनी समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ