Ticker

6/recent/ticker-posts

तानाशाही सरकार के विरुद्ध शोषितों की आवाज उठा रहा है पीडीए-आशु मलिक

तानाशाही सरकार के विरुद्ध शोषितों की आवाज उठा रहा है पीडीए-आशु मलिक

उच्च शिक्षित नेता अखिलेश यादव ने तोड़ा भाजपा का घमंड- विनोद तेजयान

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आदेशानुसार देशभर में चलाई जा रही पीडीए (दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक) यात्रा का कस्बा नागल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

गांव साधारणसिर में आयोजित एक सभा में बोलते हुए मुख्य अतिथि सहारनपुर देहात विधायक व पूर्व मंत्री आशु मलिक ने कहा कि वह बिना किसी भेदभाव के राजनीति करते है लेकिन भाजपा समाज ने भेदभाव फैलाने का काम करती है उन्होंने कहा पीडीए को गरीब शोषित, वंचित तथा इस तानाशाही सरकार के खिलाफ उठाने वाला मंच बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बेलगाम हो चुकी है जो लोगों को धर्म की आड़ में लड़ाकर नफरत की राजनीति कर रही है जिससे निजात पाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होगा क्योंकि नेताजी मुलायम सिंह ने राजपूत समाज को सम्मान देकर सबसे अधिक नेता देने का कार्य किया है। उन्होंने सपा सरकार में उन्हें सम्मान तथा वर्तमान सरकार में अपमानित करने का आरोप लगाया।
कार्यक्रम में विचार रखते हुए बाबासाहब डॉ. अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री विनोद तेजयान एडवोकेट ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि लोकतंत्र के अंदर संविधान सभी को बराबरी का हक देता है लेकिन बीते कुछ वर्षों से वर्तमान सरकार द्वारा संविधान और आरक्षण पर लगातार कुठाराघात कर संविधान का अपमान कर रही है जिस कारण आज संविधान खतरे में है जिसको बचाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का सत्ता में लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को उच्च शिक्षित इंसान है जिन्होंने भाजपा के चार सौ पार के रथ को रोककर घमंड तोड़ने का काम किया है। पीडीए यात्रा संयोजक व एमएलसी किरणपाल कश्यप ने सभी को आगाह करते हुए अपने वोट की रक्षा करने की बात कहते हुए भाजपा द्वारा कार्यक्रमों में राष्ट्रपति को ना बुलाकर जातिभेद को बढ़ावा देकर दलितों पिछड़ों को अपमानित किया है। पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप ने समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए वर्तमान सरकार पर शोषण करने का आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री लियाकत अली ने वर्तमान सार पर अंग्रेजों की तर्जपर चलकर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह ने सभी जाति विशेष भुलाकर मिलजुलकर चलने की बात कही। आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र राणा बाबा ने अपनी तुलना पूर्व पीएम वीपी सिंह से तुलना करते हुए कहा कि भाजपा राज में सभी वर्ग त्रस्त है उन्होंने पिछड़ों से धर्मवाद से निकलकर तथा दो आदमियों की लड़ाई को बिरादरी की लड़ाई न मानते हुए अखिलेश यादव को मजबूत करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन इजहार बबलू ने किया। इस दौरान मज़ाहिर हसन मुखिया, रजनीश सैनी प्रमुख, आफताब सभासद, स्वराज सिंह नंदपुर, रविदत्त, नावेद राणा, प्रदीप चेयरमैन, सोनू मलिक, राकेश मुखिया, जीशान प्रधान, ईरशाद मलिक, फिरोज मलिक, यशपाल, शक्ति राणा, लोकेश राणा, शोएब मलिक, नरेंद्र, राकेश, इसरना मलिक, सुलेमान, सन्नी भाटिया, अकलचंद, रविन्द्र राणा, सोनू राणा, रमेश, राजेंद्र व पूर्व प्रधान सुरेश राणा समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

86 यूपी एनसीसी बटालियन की सीनियर डिवीजन भर्ती में दर्जनों युवा देशसेवा की लौ जलाए मैदान में उतरे